Register - Jati Mukt Bharat


जाति मुक्त भारत ट्रस्ट, राष्ट्रीय संगठन परिवार के रूप में संगठित होकर जातियों से मुक्त होने के लिए शुरुआत कर दी है। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक संदेश एवं आपसी वार्तालाप, आधुनिक संचार माध्यमों से जुड़ते जाना है और स्वयं ही जाति मुक्त होना है । जाति मुक्त होने का यहीं एक सरल और उत्तम उपाय है , यही सिद्धांत हमें जाति मुक्त बना देगा। जाति मुक्त भारत स्वतंत्र प्लेटफार्म है इसमें स्वयं ही जुड़ना है और समझ न आने पर स्वयं ही छोड़ देना है, किसी प्रकार का कोई बंधन नहीं।      

वैचारिक शपथ पत्र /Ideological Oath

मैं शपथ लेता हूं की स्वयं के विवेक और स्वतंत्र विचार से मैं स्वयं को वैचारिक रूप से जाति मुक्त करता हूं और "जाति मुक्त भारत" की सदस्यता स्वयं के विवेक व स्वतंत्र विचार से स्वीकार करता हूं। मैं "जाति मुक्त भारत ट्रस्ट" का समर्थन करता हूं क्योंकि भारत में जातियों की वजह से आपसी मतभेद एवं नफरत की दीवारें दिन प्रतिदिन गहरी होती जा रही हैं जिसे समय रहते हमें समस्त भारत से जातियों को समाप्त करना चाहिए । जाति, नाम और सरनेम में नहीं है, नाम और सरनेम यह शब्द मात्र है। जाति हमारे दिमाग में है जो मानवता के लिए कलंक है।

जब जाति मुक्त होने वाले नागरिको की प्रयाप्त संख्या होगी तब हम सम्वैधानिक रूप से जाति मुक्त होने की घोषणा करेंगे ।
जय जाति मुक्त भारत   

नोट : जो सदस्य जाति मुक्त भारत का सदस्यता कार्ड ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें ही कार्ड की निर्धारित ₹10 मेंबरशिप फीस देनी होगी। ऑनलाइन प्राप्त किया गया जाति मुक्त भारत का सदस्यता कार्ड, ग्रुप में पहचान के लिए मात्र है, अन्य किसी भी संबंध में मान्य नहीं होगा ।

नोट : मैं स्वयं किसी भी व्यक्तिगत चोट / क्षति के लिए जिम्मेदार हूँ ।

The caste-free India Trust, a national organization organized as a family, has begun to achieve freedom from castes. Message and mutual conversation from one person to another is to be connected through modern media and to be caste free. This is the simple and best way to become caste-free, this principle will make us caste-free. Caste-free India is an independent platform, it is to join itself and leave itself if it is not understood, no bond of any kind .   

Ideological Oath

I take an oath that, with my own discretion and independent thought, I liberate myself ideologically and accept membership of "caste-free India" with my own discretion and free thought. I support the "Caste-Free India Trust" because the walls of mutual differences and hatred are getting deeper day by day due to castes in India, which in time we should eliminate the castes from all over India.   

When there will be a sufficient number of citizens who are caste-free, then we will declare constitutionally liberating caste.   

Note: Members who want to get caste-free India membership card online will have to pay the prescribed membership fee of Rs. 10. The membership card of caste-free India obtained online is only for identification in the group, will not be valid in any other relation/purposes.   

I myself will be responsible for any personal injury / damage.   

Jati Mukt Bharat    Please Check