About Us

Devender Kumar
avatar

जाति मुक्त भारत एक सामाजिक ट्रस्ट है, जिसका पंजीकरण भारतीय न्यास अधिनियम 1860 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। यह गैर- सरकारी, गैर-राजनीतिक राष्ट्रीय संगठन है। इस संगठन के मुख्य कार्य भारत से जातियां समाप्त करने के लिए प्रचार प्रसार करना, तथा भेदभाव को जड़ से मिटाना है। इस कार्य के लिए लोगों को जागरूक करना और उनकी आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाना तथा उनको न्याय दिलाना है। इस संगठन में सदस्यता के लिए स्वयं ही जुड़ना है और जब जी चाहे स्वयं ही छोड़ कर जाना है, यह आपके विवेक पर आप की स्वतंत्रता पर निर्भर रहेगा। साधारण सदस्य बनने के लिए स्वयं को जाति मुक्त भारत की वेबसाइट में रजिस्टर करना होगा। साधारण सदस्य के लिए किसी भी प्रकार की कोई फीस या सदस्यता फीस नहीं ली जाएगी। जो सदस्य, सदस्यता कार्ड ( जाति मुक्त भारत का ID Card ) या कोई अन्य प्रचार सामग्री लेना चाहेंगे उनको एक निर्धारित राशि देनी होगी। यह संगठन अभी प्रारंभिक आकार ले रहा है, तो कुछ कमियां भी हो सकती हैं जिसके लिए धैर्य बनाए रखें। आपके सुझाव हमेशा आमंत्रित रहेंगे, इसी आशा के साथ मैं आपको धन्यवाद देता हूं।

Jati Mukt Bharat is a social trust, whose registration has been registered under the Indian trust and society act 1860. It is a non- government non-political National organisation. The main function of this organisation is to eliminate caste from India and the eradicate discrimination. for this purpose, to make people aware and to spread their voice to the administration, they have to get justice. joining yourself for membership in this organisation and leaving yourself will depend on your freedom at your discretion. To become a ordinary member one has to register himself in Jati Mukt Bharat website. There are no fees for ordinary membership. Members who want to get a Jati Mukt Bharat ID card or other promotional material, they have to pay a specified amount. This organisation is taking initial shape right now, there may be some shortcomings for which be patient. Your suggestions will always be invited, I thank you with this hope.

Jati Mukt Bharat
(Founder member)

e-mail : info@jatimuktbharat.org, jaatimuktbharat@gmail.com